Home » गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा महाकुंभ-2025
Allahabad Important Days Religious Uttar Pradesh

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा महाकुंभ-2025

PrayagrajNews-Mahakumbh2025
PrayagrajNews-Mahakumbh2025

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि पर्यावरण और स्वच्छता के नए रिकॉर्ड बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी होगा। इस बार महाकुंभ में चार अनूठे रिकॉर्ड बनाए जायेंगे,जिन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का लक्ष्य किया गया है। मंगलवार को हुई बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। मुख्य सचिव ने कहा कि महाकुंभ 2025 के आयोजन में कुछ माह ही बचे हैं, इसकी तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही रहनी चाहिए।

आपको बता दें,महाकुंभ का पहला रिकॉर्ड एक हजार ई रिक्शे की परेड का,जिससे वायु प्रदूषण कम होगा। दूसरा बड़ा रिकॉर्ड एक साथ 15 हजार लोगों द्वारा घाटों की सफाई का होगा, यह आयोजन घाटों की स्वच्छता को प्राथमिकता देने का अद्भुत उदाहरण बनेगा। तीसरा रिकॉर्ड नदियों की सफाई का है जिसमे 300 लोग एक साथ नदी की सफाई करेंगे, जो भारत की पवित्र नदियों को संरक्षित और स्वच्छ रखने के संदेश को सशक्त बनाएगा। चौथा रिकॉर्ड गंगा पंडाल और मेला क्षेत्र में 8 घंटे में 10 हजार लोगों द्वारा हैंड प्रिंटिंग का होगा, यह गतिविधि सामुदायिक एकता का प्रतीक बनेगी।

PrayagrajNews-Mahakumbh2025