Home » लखनऊ के सबसे बड़े स्कैम का खुलासा, बिना जमीन खरीदे बेच डाले करोड़ों के प्लॉट
Allahabad India News Local News - Lucknow Uttar Pradesh

लखनऊ के सबसे बड़े स्कैम का खुलासा, बिना जमीन खरीदे बेच डाले करोड़ों के प्लॉट

PROPERTY
PROPERTY

अंसल एपीआई के चेयरमैन प्रणव अंसल का 83 करोड़ का क़र्ज़ का भुगतान ना करने के कारण से NCLT New Delhi की कोर्ट में आई एल ऐंड एफ एस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा मुक़दमा दायर किया गया था जिसके कारण एनसीएलटी कोर्ट ने दिनांक 25 फरवरी 2025 को अंसल एपीआई को दिवालिया घोषित कर दिया है। अंसल एपीआई के चेयरमैन प्रणव एन्सल के वजह से होम बायर्स पिछले १०-१५ वर्ष से इंतज़ार करते रहें हैं । हज़ारों करोड़ों का रुपया लेने के बाद भी, जिसका अलॉटमेंट और एग्रीमेंट सारे कस्टमर्स के साथ करने के बाद भी प्लॉट का डेवलपमेंट और पोसेशन आज तक नहीं दिया है इसके साथ साथ बिना ज़मीन ख़रीदे हज़ारों प्लॉट और विला बेचें हैं । हज़ारों करोड़ का फ्रॉड करके जान मुझ कर एनसीएलटी में कंपनी को ले गयें हैं । डेवलेपमेंट न करने के वजह से कई हज़ार लोग परेशान है कितने लोगों की गढ़ी कमाई डूब गई और लोगों का अपने आशियाना मिलने का सपना अधर में दिख रहा है ।

PROPERTY