Home » जिसको भारत से नफरत ,राहुल गांधी को उससे मोहब्बत है।
All India Trinamool Congress Allahabad America Congress India News Indian National Congress(INC) International News Politics Uttar Pradesh

जिसको भारत से नफरत ,राहुल गांधी को उससे मोहब्बत है।

RAHULGAANDHI
RAHULGAANDHI

देश में अमेरिकी फंडिंग को लेकर भाजपा और कांग्रेसी में जंग छिड़ गई है। भाजपा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वहां की सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का दावा है कि भारत में चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप के लिए यूएसएड से फंडिंग की गई ,भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि संप्रग सरकार को 2004 से 2013 के बीत यूएसएड से 200 करोड़ डॉलर मिले जबकि राजग सरकार को मात्रा 15 लाख डॉलर मिले। गौरव भाटिया ने ये आरोप लगाया है कि राहुल गांधी और कांग्रेस का चरित्र भारत विरोधी बन गया है क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत करते हैं। औरअब विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं और इस मामले में सबसे पहला नाम जॉर्ज सोरोस का है जिसको भारत से नफरत है उससे राहुल गांधी को मोहब्ब्त है।

RAHUL GAANDHI