Home » राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा
All India Trinamool Congress Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) Congress India News Indian National Congress(INC) Lokshabha chunav Politics Rajyshabha chunav Uttar Pradesh

राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा

RAHULGANDHI
RAHULGANDHI

राहुल गांधी के बयान पर संसद में हुआ बड़ा हंगामा सोनिया गांधी और पप्पू यादव पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस दरअसल… संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेश सांसद राहुल गांधी ने तीन फरवरी की चर्चा में हिस्सा लिया था । भाषण के दौरान राहुल गांधी के बयानबाजी पर संसद में सरकार पक्ष और विपक्षी के बीच बहस बढ़ गई । राहुल गांधी ने आरोप लगाया हैं कि विदेशी मंत्री एस जयशंकर को तीन बार अमेरिका भेजा गया ताकि प्रधानमंत्री को वहां आने का न्योता मिल सके । वहीं केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू ने राहुल गांधी के बयान पर बड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि , ऐसी बयानबाजी नहीं चलेगी । वहीं सोनिया गांधी और पप्पू यादव के के खिलाफ भी विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी किया गया। दरअसल,, दोनों ने बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर टिप्पणी करते हुए उन्हें poor lady कहा था । जिसपर भाजपा ने इसे अपमानजनक बताया था ।

RAHULGANDHI