Home » रणवीर कहीं दिख गया तो पूरी दुनिया भी उसे बचा नहीं पाएगी
Allahabad Bollywood Entertainment World India News Maharashtra Politics

रणवीर कहीं दिख गया तो पूरी दुनिया भी उसे बचा नहीं पाएगी

RANBEER ILAHABDIYA
RANBEER ILAHABDIYA

India’s got latent शो में अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर रणवीर इलाहाबदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उन्हें पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने बुलाया था लेकिन वो अब तक नहीं पहुंचे। लोगों से भारी आलोचनाएं सहने के बाद रणवीर ने सोशल मडिया पर एक चौंकाने वाला पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने बताया कि, वो भाग नहीं रहे बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लोग कह रहे हैं कि वो मुझे मार डालेंगे और मेरी फैमिली को भी चोट पहुंचाएंगे। लोगों ने मेरी मां की क्लिनिक पर पेशेंट बनकर हमला कर दिया। मुझे डर लग रहा है और समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं।’ रणवीर की अश्लील टिप्पणी पर पूर्व WWE wrestler सौरव गुर्जर ने भी धमकी देते हुए कहा कि, अगर रणवीर उन्हें कहीं दिख गए तो पूरी दुनिया भी उन्हें बचा नहीं पाएगी।

RANBEER ILLHABADIYA