Home » दिमाग में गंदगी भरी है , इनका केस क्यों सुने कोर्ट
Allahabad Entertainment World India News Maharashtra People Politics Supreme court

दिमाग में गंदगी भरी है , इनका केस क्यों सुने कोर्ट

RANVEER ILAHABADIYA
RANVEER ILAHABADIYA

रणबीर इलाहाबादीया को मिली सुप्रीम कोर्ट से फटकार सुप्रीम कोर्ट ने किया केस सुनने से इनकार , बीते दिनों यूट्यूबर रणबीर इलाहाबादीया ने इंडियाज गॉट लेटेंट में अपने पैरेंट्स को लेकर भद्दा मजाक किया जिसकी वजह से वह काफी मुश्किलों में पड़ गए हैं, रणबीर पर अब कई राज्यों में केस दर्ज होने लगे हैं। जिसके लिए रणबीर इलाहाबादीया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणबीर इलाहाबादीया द्वारा किए गए वल्गर कमेंट के लिए उन्हें फटकार लगाई और कहा कि इनके दिमाग में गंदगी भरी है, ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुने, पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी टिप्पणी करे, आप लोग अपने ही माता पिता की बेइज्जती कर रहे हैं। वहीं रणबीर इलाहाबादीया को सुप्रीम कोर्ट द्वारा ये आदेश दिया गया है कि कोर्ट की बिना इजाजत के आप देश से बाहर नहीं जा सकते हैं,और यूट्यूबर को उनका पासपोर्ट भी पुलिस थाने में जमा करना होगा।

RANVEER ILAHABADIYA