इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइस दिया है। RCB ने अपने नए कप्तान की घोषणा करते हुए रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान चुना है। हालांकि, कप्तान की दौड़ में स्टार बल्लेबाज और RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने रजत पाटीदार के नाम पर मोहर लगाई। घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार परफोर्मेंस देने वाले रजत पाटीदार पर अब टीम को पहली बार IPL ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी होगी। आपको बता दें कि RCB टीम में रजत को एक रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था लेकिन अब वो बतौर कप्तान मैच खेलने मैदान में उतरेंगे। सिर्फ तीन सीजन खेलने वाले जिस रजत पाटीदार को RCB ने टीम की कमान सौंपी है उन्हें कभी खराब परफोर्मेंस की वजह से टीम से बाहर निकाल दिया गया था।
RCB के नए कप्तान होंगे रजत पाटीदार

Add Comment