Home » सदन के बाहर सपा नेता को लगी हथकड़ी…
Allahabad Bahujan Samaj Party(BSP) Politics Samajwadi Party(SP)

सदन के बाहर सपा नेता को लगी हथकड़ी…

SAMAJWADI PARTY
SAMAJWADI PARTY

आज से यूपी विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हुआ और पहले दिन ही विपक्ष ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के कई विधायक बैनर, तख्ती और अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचें। इस दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान ने विधानसभा के बाहर खुदको जंजीरों में बांधकर विरोध करते हुए कहा कि, सरकार रोज़गार नहीं दे पा रही इसलिए लोग डंकी रूट से विदेश जा रहे हैं। सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि आने वाले समय में किसी भारतीय प्रवासी को हथकड़ियों में निर्वासित न किया जाए। वहीं सपा नेता आशुतोष सिन्हा अस्थि कलश ले कर साइकिल से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि, इस सत्र में नैतिकता का अस्थि कलश लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करेंगे। महाकुंभ का मुद्दा उठाएंगे, सरकार का घेराव करेंगे, हादसे में मृतकों के जो आंकड़े छुपाए गए हैं उसपर सवाल करेंगे।

SAMAJWADI PARTY