Home » सौरव गांगुली की बायोपिक में इन्हें मिला लीड रोल
Allahabad Bollywood Cricket Entertainment World Others Sports

सौरव गांगुली की बायोपिक में इन्हें मिला लीड रोल

SAURAV GAANGULI
SAURAV GAANGULI

बीते काफी दिनों से चर्चा में रही “दादा” नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक अब बनने को पूरी तरह से तैयार है। इसे लेकर खुद सौरव गांगुली ने बताया कि, मैंने जो सुना है उसके हिसाब से राजकुमार राव मेरी भूमिका निभाएंगे, लेकिन तारीखों को लेकर अभी कोई सूचना नहीं है। फिल्म रिलीज़ होने में अभी एक साल से ज्यादा समय लग सकता है। आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच और 311 ODI मैच खेले हैं। 2008 में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के बाद वह BCCI के प्रेसीडेंट बनें।

SAURABH GAANGULI