Home » SBI बैंक ने भूतों का लोन किया पास
Allahabad Crime Cyber-crime India News International News Others People Politics Uttar Pradesh

SBI बैंक ने भूतों का लोन किया पास

SBI BANK
SBI BANK

यूपी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां बैंक ने मुर्दों को 70 लाख का लोन दिया है। ये घटना गोरखपुर के SBI बैंक की हैं जहां 13 मुर्दों का लोन पास कराकर 70 लाख रूपये का घोटाला किया गया है। जानकारी के मुताबिक इन सभी मुर्दों का बैंक में पेंशन खाता था जिसे बैंक की कैंटीन में काम करने वाले पंकज नामक एक व्यक्ति ने खुलवाए थे। बैंक में काम करते हुए पंकज मणि त्रिपाठी की वहां अच्छी पकड़ बन गई थी और वो क्षेत्र के सेवानिवृति लोगों को निशाना बना कर मरे हुए लोगों का लोन करवाता था। इतना ही नहीं इस हेराफेरी के बदौलत उसने बैंक से करोड़ों रुपए ऐंठे। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जांच अधिकारी सहायक महाप्रबंधक सुरेश कुमार ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि बैंक से कुल 71 लाख 20 हजार का घोटाला किया गया है। इसमें पेंशन और पशु लोन से संबंधित कई लोगों का नाम सामने आया है।

SBI BANK