Home » हार के बाद स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा ऐलान
Allahabad Cricket India News International News Politics Sports Uttar Pradesh

हार के बाद स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा ऐलान

STIV SMITH
STIV SMITH

ऑस्ट्रेलिया टीम को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी, सेमीफाइनल में हार के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने ODI क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि … 35 साल के स्टीव स्मिथ ने भारत के हाथों हार के बाद इस निर्णय के बारे में अपने साथी खिलाड़ियों को बताया। स्मिथ ने कहा , ऐसा लगता है कि अब संन्यास लेने का सही समय आ चुका है। यह एक शानदार सफर रहा और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया है , बहुत सारे अद्भुत पल और बहुत अद्भुद यादें हैं। अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है। इस लिए यह संन्यास लेने का सही समय है।

STIV SMITH