Home » टनल में फंसे 8 मजदूर
Allahabad India News People Telangana Uttar Pradesh

टनल में फंसे 8 मजदूर

TANAL
TANAL

तेलंगाना में शनिवार को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना के तहत बनाई जा रही 14 किलोमीटर की लंबी सुरंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया और जिससे आठ मजदूर सुरंग में ही फंस गए। इस घटना की सूचना मिलते ही NDRF और SDRF की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है। टनल में लगातार पानी का रिसाव और कीचड़ जमा हो गया जिससे टीमों का टनल में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। आपको बता दें कि राहत एवं बचाव अभियान में लगभग 300 से अधिक कर्मचारी जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं भारी मोटरों और मशीनों के सहारे सुरंग में भरा पानी भी निकाला जा रहा है, मगर अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नहीं हुआ है।

TANAL