Home » मैं विनती कर लूंगा लेकिन रमज़ान में बजट पेश नहीं करूंगा
Allahabad India News Jammu and Kashmir People Politics Uttar Pradesh

मैं विनती कर लूंगा लेकिन रमज़ान में बजट पेश नहीं करूंगा

UMAR ABDULLAH
UMAR ABDULLAH

जम्मू कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला का बयान रमजान में नहीं करूंगा बजट पेश जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने रमजान में रोजेदारी के समय बजट पेश करने से मना कर दिया है, आपको बता दे कि , शुक्रवार को प्रदेश का बजट पेश करने के लिए सीएम उमर अब्दुल्ला विधानसभा पहुंचे, और रोज़ा रखने के बाद भी उन्होंने एक घंटा चालीस मिनट तक बिना रुके भाषण दिया। बजट प्रस्तुत करने के बाद पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि रोजा रखते हुए भी आपने दो घंटे भाषण दिया तो क्या आपको कोई परेशानी नहीं हुई। जिसपर उमर का कहना था कि आज के अनुभव के बाद मैं कभी भी पाक रमज़ान में बजट प्रस्तुत नहीं करूंगा। अगर कभी रमजान में ही सत्र हुआ तो स्पीकर से हाथ जोड़ कर विनती करूंगा कि इफ्तार के बाद यानि शाम को रोजा पूरा होने के बाद बजट पेश करने की अनुमति दें। क्यों कि मुझे बहुत दिक्कत हुई है,मैं ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था।

UMAR ABDULLAH