जम्मू कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला का बयान रमजान में नहीं करूंगा बजट पेश जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने रमजान में रोजेदारी के समय बजट पेश करने से मना कर दिया है, आपको बता दे कि , शुक्रवार को प्रदेश का बजट पेश करने के लिए सीएम उमर अब्दुल्ला विधानसभा पहुंचे, और रोज़ा रखने के बाद भी उन्होंने एक घंटा चालीस मिनट तक बिना रुके भाषण दिया। बजट प्रस्तुत करने के बाद पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि रोजा रखते हुए भी आपने दो घंटे भाषण दिया तो क्या आपको कोई परेशानी नहीं हुई। जिसपर उमर का कहना था कि आज के अनुभव के बाद मैं कभी भी पाक रमज़ान में बजट प्रस्तुत नहीं करूंगा। अगर कभी रमजान में ही सत्र हुआ तो स्पीकर से हाथ जोड़ कर विनती करूंगा कि इफ्तार के बाद यानि शाम को रोजा पूरा होने के बाद बजट पेश करने की अनुमति दें। क्यों कि मुझे बहुत दिक्कत हुई है,मैं ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था।
मैं विनती कर लूंगा लेकिन रमज़ान में बजट पेश नहीं करूंगा
1 month ago
30 Views
1 Min Read

You may also like
About the author
Editor
Posts
Bharatiya Janata Party(BJP) • Bihar • Congress • India News • People • Politics • Uttar Pradesh
उनके कार्यकर्ताओं में कितनी मित्रता है ये सब ने….
15 hours ago
Add Comment