Home » यूपी पुलिस ने कैदियों के भी पाप धुलवा डाले
Allahabad India News People Politics Uttar Pradesh Yogi

यूपी पुलिस ने कैदियों के भी पाप धुलवा डाले

UTTARPRADESH PULICE
UTTARPRADESH PULICE

144 साल बाद महाकुंभ के दुर्लभ संयोग के कारण हर कोई तीर्थनगरी संगम में जाकर डुबकी लगाना चाहता है जिसके लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। इस बीच जेल में बंद कैदियों को भी संगम के जल से पुण्य कमाने का सौभाग्य मिला है। यूपी के उन्नाव जिला जेल में बंद कैदियों ने संगम के जल से अमृत स्नान किया। इस दौरान जेल में चारों तरफ हर हर गंगे का उदघोष गूंजा और जेल प्रशासन की तरफ से कैदियों पर पुष्प वर्षा भी की गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक उन्नाव जेल अधीक्षक ने प्रयागराज से संगम जल मंगवाकर कैदियों के लिए जेल में स्नान करने की व्यवस्था करवाई। उन्होंने एक बड़े कुंड में पवित्र जल मिलाया जिसके बाद एक एक कर कैदियों की टोली ने स्नान किया।

UTTARPRADESH PULICE