Home » वृंदावन में मुसलमानों पर रोक, मौलाना ने ये बताई वजह
Allahabad India News International News Pakistan People Politics Uttar Pradesh

वृंदावन में मुसलमानों पर रोक, मौलाना ने ये बताई वजह

VRINDAVAN
VRINDAVAN

वृंदावन के होली मेले में मुसलमानों के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। इस फैसले पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आपत्ति जताते हुए मथुरा-वृंदावन में होली पर लगने वाले मेले में मुस्लिम समाज के आने और दुकान लगाने पर पाबंदी लगाने को गैर संवैधानिक बताया है। उन्होंने कहा कि, इस तरह के फैसले देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करेंगे। मौलाना ने कहा कि कुछ चंद फिराकपरस्त ताकतें मुसलमानों को आर्थिक तौर पर कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं जिससे देश में हिंदू-मुस्लिम एकता पर बुरा असर पड़ेगा और सिर्फ नफरत पैदा होगी। पहले महाकुंभ मेला और अब वृदांवन में रोक, जबकि भारत मिली जुली तहजीब का नाम है, दुनिया में भारत की पहचान ही यहां की एकता से है।

VRINDAVAN