अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रोज सुबह उठकर दुनिया को चौंकाने का मन बना लिया है। रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने के एक हफ्ते बाद ही उन्होंने अपने कदम अब पीछे खींच लिए है। ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए सभी देशों पर लगाए गए आयात शुल्क को 90 दिनों के लिए रोक दिया है।

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने ये राहत चीन को नहीं दी है, जिसपर उन्होंने 125 प्रतिशत का भारी भरकम टैरिफ लगाया है। इसकी जानकारी देते हुए ट्रंप ने कहा कि, चीन को छोड़कर 75 देशों ने बातचीत की और रेसिप्रोकल टैरिफ के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की। लेकिन चीन ने इसके विपरीत कदम उठाए और लगातार जवाबी कार्रवाई करते हुए धमकी दे रहा है। इसीलिए चीन को कोई छूट नहीं मिलेगी और उसे अब कुल 145 प्रतिशत टैरिफ देना होगा।
Add Comment