इन दिनों सोने के भाव में हो रहे उतार चढ़ाव ने बीते सोमवार इतिहास रच दिया है। पिछले कुछ दिनों में गोल्ड रेट में ऐसा उछाल आया है जिससे पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। जी हां, अब 10 ग्राम सोने की कीमत एक लाख रूपये से भी ऊपर पहुंच गई है।

आपको बता दें कि सोने के भाव में यह तेज़ी वैश्विक बाजार में अनिश्चिता के कारण आई है। बाजार में ब्याज दरों में कटौती को लेकर अमेरिका और चीन के बीच हो रहे ट्रेड वार से भारत समेत कई बड़े देशों की अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक सोने की तेजी के पीछे एक कारण केंद्रीय बैंकों द्वारा की जाने वाली खरीद भी है। आर्थिक संकट से निपटने के लिए बीते तीन सालों में दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने 1,000 टन से भी ज्यादा सोने की खरीदारी की है।
Add Comment