अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को समर्थन देते हुए उसका साथ देने की बात की है। हाल ही में जम्मू कश्मीर में हुई दुखद घटना पर व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए कहा कि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए जल्द ही पीएम मोदी से बातचीत करेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा कि, कश्मीर से बहुत हैरान कर देनी वाली खबर आई है। इस मुश्किल समय में अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। हम पीड़ितों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। वहीं इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि, इस अपराध के लिए दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही चीन, नेपाल, इटली और इजराइल समेत कई बड़े देशों ने भी भारत का साथ देने की बात कही है
Add Comment