Home » ट्रंप के टैरिफ से उनके करीबी को हुआ करोड़ों का नुकसान
America DONALD TRUMP International News North America Politics South America

ट्रंप के टैरिफ से उनके करीबी को हुआ करोड़ों का नुकसान

TRUMP
TRUMP

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है। टैरिफ लागू होने से जहां कई देशों के बाजारों में भारी गिरावट आई है तो वहीं ट्रंप के सबसे करीबी एलन मस्क को भी कई मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। सीएनएन की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क सहित, मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्क, गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई और एप्पल के टिम कुक की कंपनी को करीब 1.8 ट्रिलियन डॉलर का घाटा हो गया है।

DONALD TRUMP

आपको बता दें कि अपना नुकसान झेल रहे इन लोगों में से एलन मस्क सबसे पहले नंबर पर हैं। खास बात ये है कि इन लोगों ने ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले उनके अभियान के लिए फंड के नाम पर भारी चन्दा दिया था, लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही उन्हें साल की शुरुआत से अब तक में लाखों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है।