डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है। टैरिफ लागू होने से जहां कई देशों के बाजारों में भारी गिरावट आई है तो वहीं ट्रंप के सबसे करीबी एलन मस्क को भी कई मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। सीएनएन की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क सहित, मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्क, गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई और एप्पल के टिम कुक की कंपनी को करीब 1.8 ट्रिलियन डॉलर का घाटा हो गया है।

आपको बता दें कि अपना नुकसान झेल रहे इन लोगों में से एलन मस्क सबसे पहले नंबर पर हैं। खास बात ये है कि इन लोगों ने ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले उनके अभियान के लिए फंड के नाम पर भारी चन्दा दिया था, लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही उन्हें साल की शुरुआत से अब तक में लाखों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है।
Add Comment