अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक बड़े फैसले लेते नजर आ रहे हैं। पहले टैरिफ, फिर एक न्यूज चैनल और अब नासा के कर्मचारी। आपको बता दें कि नासा को न चाहते हुए भी ट्रंप के आदेश को मानकर अपनी प्रमुख अधिकारी नीला राजेंद्र, जो भारतीय मूल की हैं उन्हें नौकरी से निकालना पड़ा।

नासा का कहना है कि उनकी नौकरी बचाने की लाख कोशिशें की गई, लेकिन ट्रंप के आदेश के आगे सब कुछ नाकाम रहा। दरअसल, ट्रंप ने आदेश निकाला था कि ऐसी डायवर्सिटी पहल के तहत नौकरी पर रखे गए सभी व्यक्तियों को हटाना होगा और देश भर में ऐसे सभी कार्यक्रमों को खत्म करना होगा। इसके बाद मार्च में नासा ने अपने डायवर्सिटी विभाग को बंद कर दिया था, लेकिन नीला राजेंद्र तब इस कार्यवाही से बच गई थीं।
Add Comment