Home » ट्रंप बन गए नए पोप
America DONALD TRUMP International News North America Politics South America

ट्रंप बन गए नए पोप

TRUMP
TRUMP

ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का हालही में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद लगातार यह चर्चा बनी हुई है कि नया पोप आखिर कौन होगा,लेकिन वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर अचानक से वायरल होने लगी है, जिसमें वह पोप की पोशाक में कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।




आपको बता दें कि, ट्रंप के साथ साथ खुद व्हाइट हाउस ने भी यह तस्वीर पोस्ट की है, और यह तस्वीर इसलिए भी चर्चित है क्योंकि कुछ दिनों पहले ट्रंप ने ही मजाक में कहा था कि वे पोप बनना चाहेंगे। हालांकि यह एक AI जनरेटेड फोटो है, लेकिन इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। कई यूजर्स ने इसे ट्रंप द्वारा पोप फ्रांसिस की मौत का मजाक उड़ाना बताया है। उनका कहना है कि, यह पूरी से घृणित और अपमानजनक है।