.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान दावा किया था कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे. इसके बाद चुनावी नतीजे आने के बाद यह भी मामला सामने आया कि एनडीए में बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी अग्निवीर योजना में बदलाव का मुद्दा उठाया है. दावा यहां तक किया जाने लगा कि सरकार ने अग्निवीर योजना में बदलाव की कवायद शुरू कर दी है और इसके तहत 60 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी नौकरी के साथ ज्यादा सैलरी और 7 साल का कार्यकाल करने का दावा किया गया. लेकिन, अब सरकार ने इसको लेकर सबकुछ साफ कर दिया है….सरकार ने अग्निवीर योजना को बदलाव के साथ फिर से शुरू करने की खबरों को खारिज कर दिया है. सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तरह की सभी मैसेजेस को फर्जी बताया है. इसके साथ ही सरकार ने स्पष्ट किया कि अग्निवीर योजना को लेकर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
अग्निवीर का कार्यकाल 4 साल से बढ़ा कर 7 साल
5 months ago
303 Views
1 Min Read
Add Comment