World Environment Day यानी विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 5 जून 1972 से इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी. तब से 5 जून को पूरी दुनिया विश्व पर्यावरण दिवस मानती है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के बारे में लोगों को सचेत करना है. इस दिन लोगो को जागरुक करने के लिए पर्यावरण से संबंधित कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है….इसके अलावा आज के दिन लोग एक दूसरे को पर्यावरण से जुड़े मैसेज शेयर करते हैं जिससे लोगों को पर्यावरण के प्रति प्रेरणा मिल सके. फिल्हाल इस चिलचिलाती भीषण गर्मी में आप भी संकल्प ले वृक्ष लगाने का और पर्यावरण को बचाने का…
आप भी ले संकल्प वृक्ष लगाने और पर्यावरण को बचाने का
10 months ago
102 Views
1 Min Read
You may also like
Bollywood • Celebrities • Comedy • Entertainment World • India News • Maharashtra • Movies • Music • OTT • TV
तीन दिनों में ही फ्लॉप हुई ‘सिकंदर’, थिएटर्स में कैंसिल हो रहे शो
1 day ago
Add Comment