इस प्रचंड गर्मी का हर कोई शिकार हो रहा है फिर चाहे वो इंसान, जानवर हो या फिर पशु -पक्षी जैसे की हम जानते देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है वही अब एक एसी खबर उत्तर प्रदेश की में है जो आपका दिल खुश कर देगी ये खबर है यूपी के देवरिया की जहाँ देवरिया पुलिस एक अधमारि चिड़िया की जान बचाई देवरिया पुलिस ने X पर पोस्ट कर लिखा…आज प्रचंड गर्मी से बेहाल होकर एक चिड़िया बरियारपुर चौराहे के पास रोड पर अधमरी हालत में थाना बरियारपुर ड्यूटी में तैनात आरक्षी को गिरी हुई मिली, जिसे रोड से उठाकर पुलिसकर्मी द्वारा उसे पानी पिलाकर कुछ देर अपने पास रखा गया तथा कुछ देर बाद उसे सकुशल बागीचे में छोड़ा गया।
प्रचंड गर्मी से अधमरी अवस्था में मिली चिड़िया, देखिए कैसे पुलिसकर्मियों ने बचाई जान
10 months ago
127 Views
1 Min Read
Add Comment