Home » 23 जून को फिर होगी नीट की परीक्षा
Competitive Exams Educational

23 जून को फिर होगी नीट की परीक्षा

इस साल नीट की परीक्षा विवादों में है. नीट यूजी के कई मामले सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में चल रहे हैं. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नीट री-एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. नीट री-एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवार नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. नीट यूजी री-एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर ऐऔर डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. नीट 2024 री-एग्जाम में केवल 1563 उम्मीदवार ही भाग लेंगे जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनटीए ने इन उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द कर दिए थे. यदि कोई उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना नहीं चाहता है तो उसका रिजल्ट ग्रेस मार्क के बिना जारी किए जाएंगे…..