”सपने वे नहीं होते, जो आपको सोते समय नींद में आएं…बल्कि सपने वे होते हैं जो आपको रात में सोने ही न दें।” ऐसी बुलंद सोच रखने वाले मिसाइलमैन के नाम से मशहूर (अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम) और भारत के 11वें राष्ट्रपति व भारत के महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती मनाई जा रही है।
छात्रों और शिक्षा के प्रति डॉ. कलाम के कठिन प्रयासों के कारण उन्हें सम्मान देने के लिए उनकी जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। डॉ. कलाम ने अपना पूरा जीवन भारत में बच्चों की शिक्षा और कल्याण में सुधार के लिए समर्पित कर दिया था। उनके अनमोल विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करने का काम करते हैं, आज भी उनके विचार प्रासंगिक हैं और बहुत से लोगों में जीने का जोश भरते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंता पर पढ़ें उनके कुछ अनमोल वचन।
”आसमान की तरफ देखिए….हम अकेले नहीं हैं। पूरा ब्रह्मांड हमारा दोस्त है और वो उन्हीं को सबसे सर्वोत्तम देता है जो सपने देखते हैं, मेहनत करते हैं।”
”किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों न हो, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है।”
”यदि आप आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलना सीखें। ”
”आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी।”
Add Comment