Home » सुप्रीम कोर्ट ने 1563 NEET छात्रों की रद्द की परीक्षा
Board Results Educational

सुप्रीम कोर्ट ने 1563 NEET छात्रों की रद्द की परीक्षा

नीट यूजी धांधली मामले में आज छात्रों की बड़ी जीत हुई है. सुप्रीम ने नीट परीक्षा परिणाम में अनियमितता को देखते हुए एनटीए को ग्रेस मार्क्स रद्द करके फिर से नीट एग्जाम आयोजित करने का निर्देश दिया है..सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपकी बात NTA ने मान ली है, वो ग्रेस मार्क को हटा रहे है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा की केवल वो छात्र ही शामिल होंगे जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे. इसके अलावा एनटीए इन छात्रों को एक ऑप्शन दिया है, वे या तो री-नीट में शामिल हो सकते हैं या फिर बिना ग्रेस मार्क्स की मार्कशीट के साथ नीट यूजी की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं.. बता दे की NEET परीक्षा में अब ग्रेस मार्क्स नहीं दिए जाएंगे.