Home » बेंगलुरु की 12 साल की लड़की बनी सबसे कम उम्र की मास्टर स्कूबा डाइवर
Career Tips Educational

बेंगलुरु की 12 साल की लड़की बनी सबसे कम उम्र की मास्टर स्कूबा डाइवर

बेंगलुरु में रहने वाली 12 वर्षीय लड़की जिसका नाम क्याना खरे है इस 12 साल की बच्ची ने सबसे कम उम्र की मास्टर स्कूबा diver होने का दावा किया है… बेंगलुरु की क्याना खरे कहती हैं, “जब मैं 10 साल की थी तब मैंने स्कूबा डाइविंग शुरू की थी। मैंने पहली बार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्कूबा-डाइव किया था और यह एक मजेदार अनुभव महसूस किया था। फिर मैंने बाली, इंडोनेशिया में अपना ओपन वॉटर कोर्स पूरा किया और फिर मैंने थाईलैंड में अपना उन्नत ओपन वॉटर कोर्स किया! मैं आधिकारिक तौर पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक मास्टर गोताखोर बन गई हूँ… मेरे लिए पानी के नीचे रहना बहुत शांत और आरामदायक है… इस यात्रा में मेरे माता-पिता ने मेरा बहुत समर्थन किया… मैंने तैराकी और स्कूबा डाइविंग में कुछ पुरस्कार जीते हैं,…. भारत में मैंने मालदीव, बाली और थाईलैंड के अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्कूबा-डाइव की है… अभी मैंने दुनिया की सबसे कम उम्र की मास्टर गोताखोर बनकर रिकॉर्ड तोड़ दिया है….मैं समुद्री विज्ञान को आगे बढ़ाना चाहती हूं