2024 में रसायन विज्ञान की फील्ड में 3 वैज्ञानिकों डेविड बेकर, जॉन जंपर और डेमिस हसाबिस को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिनमें से हेमिस गूगल डीपमाइंड के सह-संस्थापक हैं। रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज के मुताबिक पुरस्कार का आधा हिस्सा डेविड को ‘कम्प्यूटेशनल प्रोटीन डिजाइन के लिए’ और दूसरा हिस्सा डेमिस और जॉन को ‘ प्रोटीन स्ट्रक्चर प्रिडिक्शन के लिए’ संयुक्त रूप से दिया जाएगा।
वैज्ञानिकों ने कंप्यूटिंग और A.I के माध्यम से प्रोटीन के रहस्यों को लोगों के सामने लाया है। आपको बता दें की, अकादमी के मुताबिक, डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जंपर ने लगभग सभी ज्ञात प्रोटीन के स्ट्रक्चर प्रिडिक्शन के लिए A.I का इस्तेमाल किया है। डेविड ने अमीनो एसिड का इस्तेमाल कर एक नया प्रोटीन तैयार किया, जिससे फार्मास्यूटिकल्स, टीकों और अन्य उपकरणों में प्रयोग होने वाले नए प्रोटीन के निर्माण का मार्ग खुल गया है और ये मानव जाति के लिए लाभकारी हैं।
Add Comment