सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रियाओं के संबंध में सभी आयोग के अध्यक्षों के साथ बैठक की। जहां उन्होंने विभिन्न बोर्ड व आयोगों के अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों में खाली पदों के भर्ती प्रस्ताव जल्द ही उसके संबंधित आयोग को भेजा जाए। साथ ही सभी आयोग इससे जुड़ी भर्ती प्रक्रिया को तुरंत शुरू करें। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग की तरफ से भर्ती प्रक्रिया को लेकर कोई प्रस्ताव लंबित न हो और समय से पूरा कराया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्राइवेट संस्था को परीक्षा केंद्र न बनाया जाए, केवल राजकीय व राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाए और परीक्षा केंद्र का चयन जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में ही किया जाए। उन्होंने हाल ही में हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा का उदाहरण देते हुए कहा कि परीक्षा के मॉडल प्रक्रिया को अन्य भर्ती बोर्ड द्वारा भी अपनाया जाए। प्रदेश में ई-अधियाचन पोर्टल और सीसीटीवी का प्रयोग किया जाये। साथ ही ट्रांसपोर्ट,एजेंसी व परीक्षा केंद्रों के चयन की प्रक्रिया में भी सावधानी बरती जाए।
Add Comment