साल 2024 की नीट परीक्षा विवादों में है…. नीट परीक्षा दे चुके 24 लाख स्टूडेंट के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीट यूजी की परीक्षा कैंसिल हो जाएगी. दरअसल सोमवार को नीट मामले से जुड़ी 30 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने माना कि नीट यूजी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है.
नीट यूजी 2024 परीक्षा पर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पीठ ने सुनवाई करते हुए कहा कि अगर नीट परीक्षा का पेपर टेलीग्राम, व्हाट्सऐप और अन्य माध्यमों से भेजा गया है, तो यह जंगल में आग जैसा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है और सोशल मीडिया पर पेपर को प्रसारित किया गया है तो दोबारा परीक्षा का आदेश हो सकता है. कोर्ट ने कहा अगर हम दोषियों की पहचान नहीं कर पाते हैं तो पेपर लीक का प्रभाव कितना था इसी आधार पर दोबारा परीक्षा का निर्णय होगा
Add Comment