बिहार में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का साथ देने पर खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे छात्रों ने आयोग के बाहर जमकर हंगामा किया। करीब 4 घंटे तक पुलिस और छात्रों के बीच झड़प होती रही जिसमें हालत काबू में करने के लिए पुलिस को कई बार लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस दौरान छात्रों का साथ देने पहुंचे बिहार के जाने माने शिक्षक खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, करीब 2 घंटे तक हुई पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए बिहार के DSP ने बताया कि बिना अनुमति प्रदर्शन करना अवैध है इसीलिए कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि उनकी परीक्षा एक दिन और एक ही शिफ्ट में कराई जाए।
छात्रों का साथ देने पर खान सर हुए गिरफ्तार
1 month ago
36 Views
1 Min Read
Add Comment