Home » NEET पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Competitive Exams Educational

NEET पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

NEET Paper Leak मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई को बड़ी सफलता मिली है. EOU ने छह पोस्ट-डेटेड चेक बरामद किए हैं, जिनके बारे में संदेह है कि ये चेक पेपर सॉल्व कराने वाले माफिया के लिए जारी किए गए थे. इससे पहले नीट एग्जाम से ठीक एक दिन पहले यानी 4 मई को कथित लीक हुए पेपर की मांग करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार से 30 लाख रुपये से अधिक की मांग कर रहे थे….. EOU के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया, “जांच के दौरान, EOU के अधिकारियों ने छह पोस्ट-डेटेड चेक बरामद किए, जो अपराधियों के पक्ष में जारी किए गए थे, जिन्होंने कथित तौर पर परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए थे.” उन्होंने कहा कि जांचकर्ता संबंधित बैंकों से अकाउंट होल्डर्स के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. EOU ने कथित नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में अब तक चार परीक्षार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है..