नीट पेपर लीक मामलें में CBI की जाँच पड़ताल लगातार जारी है. वही अब इस मामले के रिमांड पर CBI के सामने मौजूद 7 आरोपियों से CBI की अलग-अलग टीम लगातार पूछताछ कर रही है….आज पूछताछ का आखिरी दिन है…बताते चलें की कल सुबह 11 बजे इन सभी 7 आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी हो जाएगी. इसके बाद CBI के अधिकारी सभी 7 आरोपियों का मेडिकल करवाकर CBI कोर्ट में पेशी करेंगे. पेशी के बाद कोर्ट के निर्देश पर इन 7 आरोपियों को वापस न्ययायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा…
CBI कोर्ट में कल होगी NEET पेपर लीक मामले के 7 आरोपियों की पेशी
6 months ago
77 Views
1 Min Read
Add Comment