Home » फर्जी इन्वेस्टमेंट: रातों रात अमीर होने की जगह दाल चावल में संतोष करें
Educational People Uncategorized

फर्जी इन्वेस्टमेंट: रातों रात अमीर होने की जगह दाल चावल में संतोष करें

Cyberfraud-Investment
Cyberfraud-Investment

बहुत से लोग रातों-रात अमीर होने के सपने देखते है जिसको पूरा करने के चक्कर में वह अपनी जमापूंजी ज्यादा रिटर्न देने वाले लुभावने विज्ञापनों को देख कर गलत जगह पर इन्वेस्ट कर देते है जिस कारण वह धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला असम से सामने आया है जहां भोले-भाले निवेशकों को 60 दिनों के भीतर उनके निवेश पर 30 प्रतिशत रिटर्न की गारंटी देकर लुभाया गया था, जिनके साथ कुल 2,200 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। शेयर मार्केट में हुई इस ऑनलाइन धोखाधड़ी के बाद, एडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ और एमडी, राधिका गुप्ता ने 2,200 करोड़ के घोटाले पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कितनी बार लोगों को समझाया जायेगा की रातों-रात किस्मत बदलने की दौड़ में लोग अपनी संपत्ति को ऐसे लुभावने विज्ञापन में ना फसाएं जो उनके साथ होने वाली धोखाधड़ी का कारण बन सकते है।

Cyberfraud-Investment