सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायधीश को चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले निवर्तमान CJI को पत्र लिखकर मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के अनुसाकर मुख्य न्यायधीश पद के लिए अपनी सिफारिश भेजने को कहा था।जिसके जवाब में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अब सरकार को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी के रूप में न्यायधीश संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की है।
आपको बता दें कि संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायधीश हैं और वे दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश भी रह चुके हैं। वे 6 महीने के कार्यकाल के लिए मुख्य न्यायधीश हो सकते हैं। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना 11 नवंबर 2024 को सीजेआई के रूप में पदभार ग्रहण कर सकते हैं जो अगले साल 13 मई तक अपने पद पर बने रहेंगे।
Add Comment