गुजरात के पाटण स्थित धारपुर मेडिकल कॉलेज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां सीनियर्स द्वारा रैगिंग किए जाने पर फर्स्ट ईयर के एक छात्र की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक फर्स्ट ईयर के छात्रों ने बताया कि सीनियर्स ने उन्हें रात 8:30 बजे इंट्रोडक्शन के लिए बुलाया था। जहां पर उन्हें फिल्मी गाना गाने और डांस करने के लिए कहा गया। बात न मानने पर उन्हें तीन घंटे तक खड़ा रखा गया और गालियां भी दी गई। इस बीच फर्स्ट ईयर के छात्र अनिल की तबियत बिगड़ गई और वो बेहोश हो कर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मेडिकल एविडेंस, वाट्सएप चेट और वीडियो की जांच कर रही है।
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कॉलेज प्रशासन ने 15 सीनियर छात्रों पर FIR दर्ज कर उन्हें कॉलेज से निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले को संज्ञान में लेते हुए कॉलेज में एंटी रैगिंग की कमेटी की बैठक भी बुलाई गई। कमेटी सभी जूनियर छात्रों के बयान दर्ज कर मामले में आगे की कार्यवाही करेगी।
Add Comment