लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर अग्निवीर योजना के ज़रिए भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है. मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ की ओर से अयोध्या के डोंगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर अग्निवीर भर्ती की रैली की जाएगी. इसमें प्रदेश के 13 जिलों के युवक जो भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वो शामिल हो सकेंगे. अलग-अलग श्रेणी में शामिल होने के लिए अलग-अलग तारीखें तय की गई है. अयोध्या में आयोजित हो रही इस भर्ती रैली के लिए डीएम नितीश कुमार ने सेना के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की, जिसमें आगे की रणनीति तय की गई और बताया गया है कि भर्ती रैली डोंगा रेजीमेंट के सेंटर ग्राउंड पर आयोजित की जाएगी.
सेना में नौकरी के लिए आ गई रैली की तारीख, यूपी के इन 13 जिलों के युवक हो सकेंगे शामिल
5 months ago
121 Views
1 Min Read
Add Comment