Home » ग्राहकों पर नहीं बढ़ेगा EMI का कोई बोझ, जाने RBI के नतीजे
Educational Jobs and Careear

ग्राहकों पर नहीं बढ़ेगा EMI का कोई बोझ, जाने RBI के नतीजे

रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक के नतीजे आ गए हैं…रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा की….गवर्नर ने इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट अभी भी 6.5% पर स्थिर है. MPC के 6 में से 4 सदस्यों ने रेट को स्थिर रखने पर फैसला किया…. जिसकी वजह से रेपो रेट में बदलाव नहीं होने से ग्राहकों पर EMI का कोई बोझ नहीं बढ़ेगा और न ही बैंकों के लोन की दरें बढ़ेंगी। इससे पहले RBI ने मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच रेपो दर में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी और इसे 6.5 फीसदी तक पहुंचा दिया था। उसके बाद से लगातार आठ बैठकों में मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने दरों को इसी पर बरकारर रखा है।