उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर जिला प्रशासन ने कुंभी में 50 एकड़ जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बता दें कि कानपुर देहात में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से अकबरपुर तहसील के कुंभी में 50 एकड़ जमीन पर करीब 150 फैक्ट्री संचालित होंगी, इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
जिला प्रशासन ने कुंभी में जमीन चिन्हित कर उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसके बाद उद्योग विभाग इस जमीन को इंडस्ट्रियल एरिया की तर्ज पर विकसित करेगा। उम्मीद है की एक सप्ताह के अंदर कुंभी की जमीन उद्योग विभाग को हस्तांतरित कर दी जाएगी। आपको बता दें कि ये जिले का दूसरा औद्योगिक स्थान होगा।
Add Comment