केबीसी के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी हॉट सीट पर पहुंचने में कामयाब हुआ है। अपने अकाउंट में 260 रुपये लेकर क्विज शो में पहुंचने वाले बंटी वाडिवा एक करोड़ का सवाल अटैम्पट करेंगे। इस दौरान खुशी से फूले नहीं समा रहे बंटी ने बताया कि केबीसी में आना एक लंबे समय से उनका सपना रहा है। उनके पिता एक किसान हैं जो हर महीने लगभग 11 हजार रुपये कमाते हैं. अपने फाइनेंशियल संघर्षों के बावजूद, उनके माता-पिता ने हमेशा शिक्षा प्राप्त करने के उनके सपने को सपोर्ट किया। उनके माता-पिता चाहते थे कि वह खेती से बेहतर रास्ता अपनाए। वह अपने अकाउंट में सिर्फ 260 रुपये लेकर मुंबई आए थे और आज केबीसी की बदौलत वह लखपति बन गए हैं।
केबीसी…क्या आदिवासी बंटी बनेगा करोड़पति।
3 months ago
73 Views
1 Min Read
Add Comment