दिल्ली विश्वद्यालय के अधीन अशोक विहार में स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जहां कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ प्रत्यूष वत्सला कक्षाओं की दीवारों पर गोबर का लेप लगाती हुई नजर आ रही हैं।

वहीं जहां एक तरफ वीडियो को लेकर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रिंसिपल ने कॉलेज के शिक्षकों के साथ वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, कक्षाओं को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखने के लिए यह कार्य किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों और शिक्षकों को तापीय तनाव से राहत मिल सके और वे शुद्ध वातावरण में पढ़ सके। मैंने स्वयं पोर्टो केबिन की दीवार पर गोबर का लेप लगाया है, मिट्टी और गोबर जैसे प्राकृतिक तत्वों को छूने से कोई नुकसान नहीं होता है। कुछ लोग अधूरी जानकारी के आधार पर गलत धारणाएं बना रहे हैं।
Add Comment