एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए जरुरी खबर है, 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपका गैस कनेक्शन निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है। इसे लेकर पेट्रोलियम कंपनियों ने अभियान शुरू कर दिया है, इस अभियान के तहत कर्मचारी घर-घर जाकर चूल्हा व पाइप की भी जांच करेंगे और 31 दिसंबर तक जिनका ई-केवाईसी नहीं हुआ तो उनके गैस कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
आपको बता दें, इस समय घरेलू सिलिंडर का दाम 903 रुपये है, जिसपर भारत सरकार की ओर से 48 रुपये और उज्ज्वला के लाभार्थियों को 300 रुपये सब्सिडी मिल रही है। मतलब सामान्य सिलेंडर अब 855 और उज्ज्वला सिलेंडर 550 रुपये में मिल रहा है। लेकिन काफी समय से उपभोक्ताओं का सर्वे न होने के कारण सब्सिडी में समस्या आ रही थी, इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार अब पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से अभियान चलाकर ग्राहकों की ई-केवाइसी कराई जा रही है। इसके लिए दिसंबर तक का समय दिया गया है।
Add Comment