Home » मंगल ग्रह पर मिली एलियंस कि दुनिया
America Educational International News North America South America

मंगल ग्रह पर मिली एलियंस कि दुनिया

MANGAL GREH
MANGAL GREH

अमेरिकन स्पेस एजेंसी ने मंगल ग्रह पर एलियंस पाए जाने की बड़ी संभावना बताई है। नासा के मुताबित मंगल ग्रह पर एक गड्ढा पाया गया है जो कि भूमिगत सुरंगों की ओर जाता दिख रहा है।



वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह कि ऑर्बिट से गहरे गड्ढे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, यह लगभग 100 मीटर चौड़ा है, इस जगह पर और भी कई गड्ढे हैं जिनमें से केवल एक को छोड़ कर सभी गड्ढों में धूल भरी हुई है। वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसे गड्ढे निचले स्तरों पर प्रवेश के लिए बने होते हैं यदि ऐसा है तो भविष्य में अंतरिक्ष यान, रोबोट और यहां तक कि मानव खोजकर्ताओं के लिए यह प्रमुख लक्ष्य साबित हो सकता है।