
केंद्र सरकार ने बुधवार को गरीब जनता के लिए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को गरीब कल्याण योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक मुफ्त अनाज वितरण को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार अब 2028 तक गरीबों को मुफ्त अनाज देगी। सरकार के इस पहले का मुख्य उद्देश्य देश विकास को बढ़ावा देना और पोषण सुरक्षा को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इसका पूरा खर्च करीब 17082 करोड़ रुपये आएगा, जिसे केंद्र सरकार उठाएगी। बता दें, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसके अलावा कई अन्य योजनाओं पर भी मुहर लगाई है।
Add Comment