PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2024 सम्मेलन का उद्घाटन किया। समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारत दुनिया का आठवां देश है जो सेमीकंडक्टर के लिए ऐसा आयोजन कर रहा है, इसलिए भारत में निवेश करने का यह सबसे सही टाइम है। उन्होंने यह भी कहा की भारत आज दुनिया को भरोसा देता है।’ इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 85 तकनीशियनों और इंजीनियरों को सेमीकंडक्टर के विशेषज्ञ के रूप में तैयार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा की “ इस दशक के अंत तक भारत का लक्ष्य है इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को 150 अरब डॉलर से 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना जिससे भारत के युवाओं के लिए करीब 60 लाख नौकरियां पैदा होंगी।
60 लाख युवाओं को मिलेंगी नौकरियां
3 months ago
48 Views
1 Min Read
Add Comment