Home » प्रयागराज में 20 हजार छात्र धरने पर
Allahabad Competitive Exams Educational

प्रयागराज में 20 हजार छात्र धरने पर

Prayagraj-Studentsprotest
Prayagraj-Studentsprotest

प्रयागराज में पिछले 24 घंटों से छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रशासन की तरफ से छात्रों को समझाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है। आज सुबह फिर से करीब 20 हजार छात्र, आयोग के बाहर PCS और R0/ARO परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि आयोग की तरफ से अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया है, अधिकारी बाहर आ कर कहते है अभी मीटिंग चल रही है..आप लोग अपने घर जाइये और अपना-अपना काम करिए। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें यही कहा गया था कि आप लोग घर जाइये परीक्षा एक शिफ्ट में होगी। लेकिन दिवाली के बाद आयोग ने अचानक से नोटिफिकेशन जारी कर दिया कि आपकी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन होगा परीक्षा 7 और 8 तारीख को आयोजित होगी।

Prayagraj-Studentsprotest