Home » RBI ने ब्रिटेन से 100 टन से ज्यादा सोना अपनी घरेलू तिजोरियों में क्यों ट्रांसफर किया, जाने वजह
Educational

RBI ने ब्रिटेन से 100 टन से ज्यादा सोना अपनी घरेलू तिजोरियों में क्यों ट्रांसफर किया, जाने वजह

भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्रिटेन से 100 टन से अधिक सोना अपनी घरेलू तिजोरियों में transfer कर दिया है। यह 1991 की शुरुआत के बाद पहली बार हुआ है जब इस पैमाने पर कीमती सोने को स्थानीय स्तर पर रखे गए स्टॉक में जोड़ा गया है। ….रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय केंद्रीय बैंक भी आने वाले महीनों में इतनी ही मात्रा में सोना देश में लाएगा। सूत्रों के हवाले से सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में मार्च 2024 के अंत में भारतीय रिजर्व बैंक के पास 822.10 टन सोना था, जिसमें से 408.31 टन सोना घरेलू स्तर पर रखा गया था…. आपको बात दें की वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंक सोने का भंडार बढ़ा रहे हैं, जिसे अक्सर मुद्रा की अस्थिरता और भू-राजनीतिक जोखिमों के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई ने सोने को भारत ले जाने का फैसला किया क्योंकि विदेशों में स्टॉक बढ़ रहा था। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के नए नोट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 19 टन सोना खरीदा।

About the author

Editor

Add Comment

Click here to post a comment