भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज यानी बुधवार को वित्त वर्ष 2025 के लिए अपनी चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा कर दी है। आपको बता दें, आरबीआई मौद्रिक नीति समिति की तीन दिनों तक चली बैठक में रेपो रेट में लगातार 10वीं बार बदलाव नहीं करने पर फैसला किया गया है। रेपो रेट से संबंधित मौद्रिक नीति समिति के बारे में जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, कि एमपीसी ने नीतिगत दर को यथावत रखने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा, कि यह लगातार दसवीं बार है जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, एमपीसी ने नीति रुख को समायोजन की वापसी से बदलकर तटस्थ कर दिया है।
इसके साथ ही आरबीआई ने यूपीआई पेमेंट के नियमों में बदलाव करते हुए यूपीआई लाइट वैलेट और यूपीआई 123 की भुगतान सीमा को बढ़ाने का भी फैसला किया है।साथ ही, आरबीआई ने बैंकों को जागरूक किया है कि वे क्रेडिट कार्ड के बकाये को लेकर सतर्क रहें।
Add Comment