Home » जानें सुकन्या समृद्धि योजना में बड़ा बदलाव, नहीं तो अकाउंट बंद
Educational India News People

जानें सुकन्या समृद्धि योजना में बड़ा बदलाव, नहीं तो अकाउंट बंद

SukanyaSamriddhiYojana-Changes
SukanyaSamriddhiYojana-Changes

साल 2015 में केंद्र सरकार की तरफ से देश की बेटियों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए चलाई जाने वाली सुकन्या समृद्धि योजना में कुछ बड़े बदलाव किये गए है जिसमें बेटी का अकाउंट सिर्फ़ पैरेंट्स या कानूनी अभिभावक ही ऑपरेट कर पाएंगे वरना ये खाता बंद कर दिया जाएगा। बेटी की पढ़ाई से लेकर उसकी शादी तक के लिए पैसों का इंतजाम करने में सक्षम इस स्कीम में सिर्फ़ 250 रुपये से ही अकाउंट खुलवाया जा सकता है जिसपर सरकार 8.2 फीसदी का अच्छा खासा ब्याज भी दे रही है, इस योजना को बेटियों के लिए एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान कह सकते है ।

इस योजना में किए गए बदलावों की बात करें तो ये बदलाव खासतौर पर ऐसे सुकन्या अकाउंट्स पर लागू किये जाएंगे, जो नेशनल स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (NSS) के तहत खोले गए हैं। नए नियमों के अनुसार अगर किसी बेटी का SSY Account यदि किसी ऐसे व्यक्ति के द्वारा खोला गया है ,जो उसका कानूनी अभिभावक नहीं है, तो उसे ये खाता अब नेचुरल पैरेंट्स या Legal Guardian को ट्रांसफर करना होगा यदि ऐसा नहीं हुआ तो उस अकाउंट को बंद किया जा सकता है।

स्कीम में किए गए इन बदलावों को 1 अक्टूबर 2024 से लागू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही बेटी की उम्र 18 साल होने के बाद पढ़ाई के लिए भी इस खाते से निकासी की जा सकती है मगर शिक्षा के लिए भी अकाउंट में जमा बैलेंस का केवल 50 फीसदी ही निकाला जा सकता है जिसके लिए बेटी की पढ़ाई से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स प्रूफ के तौर पर देने होंगे। इन पैसों को आप किस्त या एकमुश्त में भी ले सकते है।

SukanyaSamriddhiYojana-Changes